9वे राष्ट्रीय विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता में बिहारी खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन

9वे राष्ट्रीय विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता में बिहारी खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में संपन्न हुए नेशनल स्कुल चेस चैम्पियनशिप में बिहार के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट और उल्लेखनीय प्रदर्शन रहा। छह से सोलह तक , कुल छह आयु वर्गो मे आयोजित इस प्रतियोगिता के अंडर -08 बालक वर्ग में पटना, बिहार के रेयान मोहम्मद का बेहरीन प्रदर्शन रहा। सातवें चक्र तक शीर्ष पर चल रहे रेयान को आखिर के मुकाबले हारने की वजह से नौवें स्थान पर रहें। वहीँ अंडर -08 बालिका वर्ग में अभिश्री दीपू को 11वा और अंडर -16 बालिका वर्ग में पलक सिन्हा को 13वा स्थान प्राप्त हुआ। इन तीनों पुरस्कृत खिलाड़ियों को ट्रॉफी जबकि अंडर -10 बालिका वर्ग की वागीशा आनंद को मेडल प्रदान किया गया।

13 सदस्यीय टीम ने कुल तीन ट्रॉफी और एक मेडल बिहार के खाते में लाने में सफलता प्राप्त किया।

वहीं अंडर-6 के बालिका वर्ग में धानवी कर्मकार और बालक वर्ग में सुरुनॉय दास अपनी जबरदस्त उपस्थिति दर्ज कराई।

इसके अलावा अंडर-8 बालक वर्ग में सृजन कुमार, अंडर-10 बालक वर्ग में जगत कुमार, अंडर-12 के बालिका वर्ग में अभिलाषा दीपू व बालक वर्ग में अमृत कुमार, अंडर-14 के बालिका वर्ग में ईशिता गुप्ता व बालक वर्ग में आयुष कुमार और अंडर-16 बालक वर्ग में चन्द्र भूषण ने इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी पहचान बनाने में सफलता हासिल किया।

बिहार शतरंज की ओर से हार्दिक बधाई एवं भविष्य की शुभकामनाएं