निःशुल्क_शतरंज_प्रशिक्षण_कार्यशाला_का_आयोजन

आज दिनांक 06 सितंबर 2021 को मुजफ्फरपुर के झपहा स्थित तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के प्रांगण में 3 दिवसीय निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण कार्यशाला की शुरूआत हुई। कार्यशाला में कुल 63 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। यह शिविर 9 सितंबर तक चलेगी। कार्यशाला में अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी अभिषेक सोनू ने ब्लाइंड फोल्ड पद्धति से कंसनट्रेशन बढ़ाने वाली तकनीक की जानकारी दी । वहीं अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी मनीष कुमार ने मोहरो तथा बोर्ड की बारिकियों को समझाया तथा प्रशांत कुमार ने खेल से जुड़ी मनोवैज्ञानिक तकनीक को साझा किया।
इससे पूर्व उद्धाटनकर्ता के रूप में बिहार विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्ट्रार व पूर्व परीक्षा नियंत्रक मनोज कुमार सिन्हा, मुख्य अतिथि रवि शंकर कुमार तथा आयोजन सचिव सह संयुक्त सचिव तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय मनीष कुमार ने सँयुक्त रूप से फीता काटकर इस “3 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम” का शुभारंभ किया।
स्मरण रहे कि इसी माह 10 सितम्बर से 12 सितम्बर तक महाविद्यालय प्रांगण में रविनन्दन सहाय स्मृति राज्यस्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर आयोजन सचिव मनीष कुमार ने प्रतियोगिता में भाग लेने आ रहे प्रतिभागियों के लिए समुचित व्यवस्था की बात कही । उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए 19 जिलों के 102 खिलाड़ियों ने अभी तक ऑनलाइन पंजीकरण कर लिया है।