CIS – बक्सर_के_एयरफोर्स_पब्लिक_स्कूल_में_आज_शतरंज_प्रशिक्षण_कार्यशाला_आयोजित

अखिल बिहार शतरंज संघ की ओर से बक्सर जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में बक्सर के एयरफोर्स पब्लिक स्कूल में आज शतरंज प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में 200 से ज्यादा छात्रों ने शतरंज के गुर सीखे। शतरंज प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य श्री जयनाथ सिंह ने किया। इस कार्यशाला में पटना के आशीष राज एवं बक्सर के विमलेश कुमार सिंह ने बच्चों को शतरंज के आरंभिक महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी दी । साथ ही छात्रों को शतरंज के तकनीकी आयामो से भी अवगत कराया। ज्ञात हो कि आशीष राज एवं विमलेश सिंह को नेशनल इंस्ट्रक्टर की उपाधि प्राप्त है । साथ ही इन्होंने हाल ही में अखिल भारतीय शतरंज महासंघ द्वारा आयोजित विद्यालय शतरंज प्रशिक्षक की विशेष कार्यशाला में भी भाग लिया था।
विद्यालयों में शतरंज को नियमित पाठ्यक्रम में शामिल करने को लेकर अखिल बिहार शतरंज संघ इस तरह के कार्यशालाओं को आयोजित एवं प्रोत्साहित कर रही है।