#पटना_की_टीम_बनी_विजेता #बिहार_राज्य_टीम_शतरंज_प्रतियोगिता_2022

4 April

 

********************************************
अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में पूर्वी चंपारण जिला शतरंज संघ के द्वारा मुंशी सिंह महाविद्यालय, मोतिहारी के प्रांगण में आयोजित एप्पीक्रोन बिहार राज्य टीम शतरंज प्रतियोगिता-2022 में पटना की टीम 10 अंक के साथ विजेता बनी जबकि 8 अंक के साथ खगड़िया की टीम उप विजेता घोषित हुई। मुजफ्फरपुर 7 अंक व बेगूसराय 7 अंक के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही। अतः तीसरे स्थान के लिए निर्णायक नंदकिशोर श्रीवास्तव द्वारा टाॅस करके निर्णय लिया गया। जिसमें तीसरे स्थान पर मुजफ्फरपुर की टीम रही।
जानकारी देते हुए आयोजन सचिव सह राष्ट्रीय खिलाड़ी धनंजय कुमार ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में बिहार राज्य के कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें लगभग 3 दर्जन से ऊपर अंतर्राष्ट्रीय रेटेड व राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमें मुख्य रूप से विपल सुभाषी, दीपक कुमार, अभिषेक सोनू, मिंकी सिन्हा, अदीबा उल्लाह, मनीष कुमार, हिमांशु हर्ष, अमरेश कुमार, राहुल, विवेक शर्मा, किशन, शशिनंद, पियुष, रूपेश, देव राज व जयवर्द्धन शर्मा शामिल रहें।
अंतिम चक्र की बाजी में प्रथम बोर्ड पर पटना ‘ए’ ने लखीसराय को, दूसरे बोर्ड पर खगड़िया ने पटना ‘बी’ को तथा तीसरे बोर्ड पर बेगूसराय ने छपरा को हराया। प्रथम बोर्ड पर खेलते हुए पटना के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी विपल सुभाषी ने लखीसराय के शिवप्रिय भारद्वाज को पर्क डिफेंस पद्धति से शुरू हुए खेल में 52 चालों के बाद शिकस्त दी।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मुंशी सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ• अरूण कुमार, एप्पीक्रोन के संस्थापक ओम प्रकाश, बिहार भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के ऑनलाइन गेम्स प्रदेश संयोजक सह अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अभिषेक सोनू, शिक्षिका व समाज सेविका सुमन कुमारी, पूर्वी चंपारण जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष मनोरंजन सिंह, सचिव शशिनंद कुमार, कोषाध्यक्ष रामचरण, नीतेश गौरव, अमरेश कुमार, मनीष कुमार, राजीव रंजन उर्फ अमोल, वेद प्रकाश, अमर कुमार यादव, शाहिद हुसैन, राजा कुमार आदि उपस्थित रहें।
अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन शशिनंद कुमार तथा मंच संचालन धनंजय कुमार ने किया।
धन्यवाद!