#बिहार_राज्य_अंडर_10_बालक_एवं_बालिका_शतरंज_प्रतियोगिता_प्रारम्भ

5 April

 

****************************************
अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में आज से पटना के युवा आवास में बिहार राज्य अंडर 10 बालक एवं बालिका शतरंज प्रतियोगिता प्रारम्भ हो गई। प्रतियोगिता के बालक वर्ग में 19 जबकि बालिका वर्ग में 17 खिलाडी भाग ले रहें हैं।
आज खेले गए दो चक्रों की समाप्ति के उपरांत बालक वर्ग में पटना के आकर्ष आनंद, किशनगंज के सुरोनय दास एवं दरभंगा के वैभव कुमार झा दो अंको के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं।
वही बालिका वर्ग में दो अंको के साथ पटना की अंकिता राज एवं शान्वी प्रकाश , किशनगंज की धान्वी कर्मकार एवं आरा की अर्पिता सिंह संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रही हैं।
इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार सरकार की कला संस्कृति एवं युवा विभाग की सचिव श्रीमती बंदना प्रेयसी ने प्रतिभागी शालिनी श्रीवास्तव के साथ शतरंज के बिसात पर चाल चलकर की। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में शतरंज को मानसिक विकास हेतु एक बेहतरीन खेल बताया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया एंव हरसम्भव सहयोग का आश्वासन भी दिया।
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कर रहे अखिल बिहार शतरंज संघ के अध्यक्ष दिलजीत खन्ना ने संघ के क्रिया कलापों एवं कार्यक्रमों के बारे में सभी आगत अतिथियों को अवगत कराया ।
इस अवसर पर पटना जिला शतरंज संघ एडहॉक कमिटी के संयोजक अजित कुमार सिंह , अखिल बिहार शतरंज संघ के वरीय उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिन्हा, संयुक्त सचिव विपल सुभाषी, हिमांशु कुमार,शिवप्रिय भारद्वाज, शशिनन्द कुमार के अतिरिक्त मुख्य निर्णायक नंदकिशोर, निर्णायक राहुल कुमार एवं प्रियंका कुमारी उपस्थित थें।