#प्रत्यूष_और_अर्पिता_बने_बिहार_राज्य_अंडर_10_बालक_एवं_बालिका_वर्ग_के_विजेता

*******************************************
अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में चल रही दो दिवसीय बिहार राज्य अंडर-10 बालक एवं बालिका शतरंज प्रतियोगिता आज सम्पन्न हो गई। पांच चक्रों की इस प्रतियोगिता के अंतिम चक्र में अपने अपने मुकाबले जीत पटना के प्रत्युष कुमार और आरा की अर्पिता सिंह ने क्रमशः बिहार राज्य अंडर-10 बालक एवं बालिका वर्ग का खिताब जीत लिया।
बालक वर्ग में 3.5 अंको के साथ शीर्ष बोर्ड पर खेलते हुए पटना के प्रत्यूष ने खगड़िया के रुद्र वीर सिंह को पराजित कर 4.5 अंको के साथ विजेता घोषित किये गए। दूसरे और तीसरे बोर्ड पर अपने अपने मुकाबले जीत 4 अंको के साथ रहे लखीसराय के सत्यम और दरभंगा के वैभव झा के बीच उपविजेता का निर्णय टाई ब्रेक अंको के आधार पर हुआ और वैभव को उपविजेता घोषित किया गया।
बालिका वर्ग में शीर्ष बोर्ड पर 3.5 अंको के साथ खेल रही खेल रही पटना की अंकिता राज को किशनगंज की धान्वी कर्मकार के हांथो पराजय का सामना करना पड़ा। जबकि अंकिता के साथ संयुक्त रूप से आगे चल रही आरा की अर्पिता ने किशनगंज की रिया दत्ता को पराजित किया। प्रथम दो बोर्डो के परिणाम के आधार पर अर्पिता को 4.5 अंको के साथ विजेता एवं धान्वी को 4 अंको के साथउपविजेता घोषित किया गया ।
इस प्रतियोगिता के आधार पर चयनित चारो खिलाड़ी खिलाड़ी , बालक वर्ग में प्रत्युष कुमार एवं वैभव झा तथा बालिका वर्ग में अर्पिता सिंह एवं धान्वी कर्मकार राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि और अखिल बिहार शतरंज संघ के अध्यक्ष दिलजीत खन्ना एंव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित संघ के पूर्व सचिव अजित कुमार सिंह , वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिन्हा, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार , संयुक्त सचिव हिमांशु एवं कुमार शिवप्रिय भारद्वाज ने सभी विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक नन्दकिशोर ने पुरुस्कार वितरण समारोह का संचालन किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त सचिव विपल सुभाषी ने किया।
प्रतियोगिता के दोनों वर्गों में शीर्ष दस स्थानों पर रहे खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है।
बालक वर्ग:
—————-
1. प्रत्युष कुमार- पटना- 4.5 अंक
2. वैभव कुमार झा-दरभंगा-4 अंक
3. सत्यम कुमार – लखीसराय-4 अंक
4.रुद्र वीर सिंह – खगड़िया- 3.5 अंक
5. ऋत्विक मजूमदार – किशनगंज- 3.5 अंक
6. पार्थ – पटना-3 अंक
7. सुरोनय दास- किशनगंज-3 अंक
8. कुमार पुण्यार्क – गया-3 अंक
9.अक्षत शास्त्री- लखीसराय-3 अंक
10.आयुष राज-पटना-2.5 अंक
बालिका वर्ग:
—————-
1. अर्पिता सिंह-भोजपुर-4.5 अंक
2. धान्वी कर्मकार- किशनगंज-4 अंक
3.अंकिता राज- पटना-3.5 अंक
4. मोहिनी पंडित-छपरा-3.5 अंक
5.रिया गुप्ता- किशनगंज-3 अंक
6.शान्वी प्रकाश – पटना-3 अंक
7.पलछिन जैन- किशनगंज-3 अंक
8.स्वास्तिका कुमार-लखीसराय-3 अंक
9.शालिनि श्रीवास्तव-पटना- 2.5 अंक
10.मनीषा यादव-दरभंगा-2 अंक