#बिहार_राज्य_अंडर_08_शतरंज_प्रतियोगिता

**************************************
बालक वर्ग में आयुष , अतुल्य , उसनिश एवं अंजिष्णु जबकि बालिका वर्ग में तृषा एवं धान्वी शीर्ष पर
**************************************
आज दिनांक 16 अप्रैल 2022 को मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ द्वारा ऑल बिहार शतरंज संघ के तत्वाधान में राज्य के सबसे युवा शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन शहर के कलमबाग चौक स्थित शतरंज संघ कार्यालय के सभागार में किया गया, जिसमें प्रदेश भर से करीब 40 बालक-बालिकाओं ने हिस्सा लिया ।
प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर जनता दल यू के जिला अध्यक्ष श्री अरुण कुमार जी ने, जिला के उदित्यमान खिलाड़ी युमान रमन के साथ शतरंज खेल कर उद्घाटन किया । इस अवसर पर श्री अरुण कुमार जी ने मुजफ्फरपुर जिला में शतरंज गतिविधि एवं प्रतियोगिता आयोजन हेतु यथासंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी श्री गुड्डू शाही, ऑल बिहार शतरंज संघ के उपाध्यक्ष श्री जय प्रकाश सिन्हा, सह सचिव श्री हिमांशु कुमार, जिला संघ के सचिव श्री राजीव रंजन जी, श्री प्रशांत कुमार, विजेन्द्र कुमार, अजय कुमार एवं मुख्य निर्णायक अश्विनी रंजन व अन्य गणमान्य अतिथियों उपस्थित रहे ।
आज के दो चक्र के प्रतियोगिता के बाद बालक वर्ग में आयुष राज, अतुल्य प्रकाश, उसनिश, अंजिष्णु एवं बालिका वर्ग में तृषा रंजन, धन्वी करमाकर उत्कृष्ट एवं आक्रमक खेल का प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थान पर कायम हैं । वहीं बालक वर्ग के दूसरे चक्र में मुजफ्फरपुर के युवान रमन पटना के अनुराग के खिलाफ काफी संघर्ष किया, लेकिन अपनी बाजी बचा नहीं पाए, जबकि प्रथम बोर्ड पर उसनिश ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पटना के आदित्य ठाकुर को 49 चालों में परास्त करने में सफल हो पाए । बालिका वर्ग में पटना की तृषा रंजन और किशनगंज के धान्वी कर्मकार ने आसान जीत दर्ज कर अगले चक्र में प्रवेश किया, वही पटना के अंकिता राज और दरभंगा की मनीषा यादव के बीच खेल बराबरी पर समाप्त हुआ ।
दो चक्रों की समाप्ति के बाद शीर्ष दस खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:
बालक वर्ग
**********
1. आयुष राज, पटना (2.0 / 4.5)
2. अतुल्य प्रकाश, गया (2.0 / 4.0)
3. उसनिश पान, पटना (2.0 / 3.0)
4. अंजिष्णु राज, नवादा (2.0 / 2.5)
5. आकर्ष आनंद, पटना (1.5 / 2.5)
6. सिद्धार्थ शांडिल्य, मुज़फ़्फ़रपुर (1.5 /2.5)
7. श्रेयांश भारद्वाज, मुज़फ़्फ़रपुर (1.0 / 5.0)
8. आदित्य ठाकुर, पटना (1.0 / 4.5)
9. नमन कुमार सिन्हा, पटना (1.0 /3.5)
10. युवान रमन, मुज़फ़्फ़रपुर (1.0/3.0)
बालिका वर्ग
**********
1. तृषा रंजन, पटना ( 2.0 / 4.0)
2. धान्वी कर्मकार, किसनगंज (2.0 /3.0)
3. अंकिता राज, पटना (1.5 / 3.0)
4. मनीषा यादव, दरभंगा (1.5/3.0)
5. जोबिया अयूबी, मुज़फ़्फ़रपुर (1.0/4.0)
6. स्वास्तिक कुमारी, लखीसराय (1.0/4.0)
7. नव्या सिन्हा, पटना (1.0/3.5)
8. आराध्या, नालन्दा (1.0/3.0)
9. कीर्ति सिन्हा, पटना (1.0/3.0)