शतरंज खेल उत्सव का हुआ उदघाटन

शतरंज खेल उत्सव का हुआ उदघाटन
****************************************
छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में भगवान बाजार स्थित भागवत विद्यापीठ में ‘शतरंज खेल उत्सव’ का उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजन कुमार गिरि ने दीप प्रज्वलित कर किया । इस अवसर जिला शतरंज संघ के संरक्षक डॉ हरेंद्र सिंह , जिला कबड्डी संघ के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह , एस डी एस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह , प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की अध्यक्षा सीमा सिंह , सामाजिक कार्यकर्ता सुषमा सोनी , गाइडलाइन के निदेशक विकास गुप्ता, आईबीटी के निर्देशक सौरभ राज, नटराज संगीत कला संस्थान के निदेशक विश्वनेक प्रियदर्शी, प्रो. अरविंद कुमार गिरी उपेंद्र कुमार सिन्हा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता भागवत विद्यापीठ के प्राचार्य डॉ अमरेंद्र सिंह ने किया जबकि मंच संचालन संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’ ने किया ।अतिथियों का स्वागत प्रतियोगिता के निदेशक राजशेखर ने की ।
मुख्य निर्णायक कुमार शुभम के अनुसार प्रतिभागियों की कुल संख्या 115 है । प्रथम चक्र की समाप्ति के बाद मुख्य परिणाम इस प्रकार रहे :
बालिका वर्ग :
अवनि गुप्ता, सान्या, अनुष्का सिंह, शिवानी राज, सोनाली कुमारी, खुशी कुमारी, किरुबा वत्स, सुहानी प्रिया, तान्या वर्मा एवं वैष्णवी एक- एक अंक प्राप्त कर ली हैं।
बालक – अंडर 15 :
प्रेम कुमार, अभी राज, निखिल कुमार, अभिनव सिंह, पल साक्षी, प्रत्यय श्री, अम्बर श्रीवास्तव, प्रिंस कुमार, ऋत्विक राज, रोहन राज, रुद्र प्रताप सिंह, शशांक रंजन, शौर्य सिन्हा, श्रेयांश कुमार, आर्यन सिंह, सुमित कुमार, दिव्यांशु वर्मा, हर्ष कुमार, केशव कुमार यशवंत, किशु तिवारी, विभोर आनंद एवं यश राज ने अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर एक-एक अंक प्राप्त कर लिए हैं ।
ओपन वर्ग :
अमनदीप चौहान, मोहम्मद तबशिर आलम, रणधीर कुमार निलेश कुमार, पीयूष कुमार मिश्रा, जैफ हुसैन, शिवम आनंद, सनी कुमार सिंह, आयुष कुमार, आदित्य कुमार, सम्राट कुमार, अमन कुमार, शुभम कुमार, अनीश कुमार, अंकित कुमार एवं विशाल कुमार मांझी ने एक-एक अंक बना लिए हैं ।
-छपरा जिला शतरंज संघ