रेयान मोहम्मद से मिले खेल मंत्री

हाल ही में सम्पन्न हुए ऑनलाइन युवा शतरंज प्रतियोगिताओं के अंडर -10 आयु वर्ग का खिताब जीतनेवाले रेयान मोहम्मद से आज राज्य के खेल मंत्री ने मुलाकात की। सचिवालय स्थित खेल मंत्री के कार्यालय में यह मुलाकात हुई जहाँ प्रदेश के खेल मंत्री डॉ आलोक रंजन झा के अतिरिक्त सिमरी बख्तियारपुर के युवा विधायक श्री यूसुफ सलाहुद्दीन भी मौजूद थे।
खेल मंत्री के साथ इस मुलाकात के लिए अखिल बिहार शतरंज संघ के सचिव धर्मेंद्र कुमार, रेयान मोहम्मद, उनके माता पिता एवं उनके प्रशिक्षक आशुतोष कुमार गए थे।

रेयान को खेल मंत्री ने फूलों का गुलदस्ता भेंट किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।माननीय खेल मंत्री ने रेयान को और भी बेहतर करने को प्रोत्साहित किया और आवश्यकता पड़ने पर हर सम्भव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर उपस्थित सिमरी बख्तियारपुर के युवा विधायक यूसुफ सलाहुद्दीन ने न सिर्फ रेयान के उपलब्धि को गौरवपूर्ण बताया , बल्कि युवाओं के लिये अनुकरणीय बताया।
ज्ञात हो कि रेयान इन दिनों अपने प्रशिक्षक आशुतोष की देख रेख में एशियाई युवा शतरंज प्रतियोगिता की तैयारी में लगे हैं।