CIS – लखीसराय जिले के बिहरौरा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में शतरंज प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

अखिल बिहार शतरंज संघ द्वारा विद्यालयों में शतरंज परियोजना के तहत आज लखीसराय जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में जिले के बिहरौरा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में शतरंज प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन लखीसराय जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष श्री प्रकाश महतो ने किया।
प्रशिक्षण सत्र में उत्क्रमित उच्च विद्यालय के अतिरिक्त विभिन्न विद्यालयों के करीब पचास से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के शतरंज के प्रति रुझान को विकसित करने के उद्देश्य से लखीसराय जिला शतरंज संघ के पहल पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। मुख्य प्रशिक्षक के रूप में पटना से गए जय प्रकाश सिन्हा ने इस सत्र का संचालन किया और विद्यार्थियों को शतरंज के आरंभिक नियमों एवं औपचारिक खेल पद्धति से अवगत कराया। पूर्व में भी श्री सिन्हा विद्यालयों में शतरंज के कई सफल कार्यक्रम कर चुके हैं।
सत्र में उपस्थित बच्चों ने काफी उत्साह दिखाया और भविष्य में इस तरह के प्रशिक्षण सत्र कराए जाने की इच्छा जाहिर की।
प्रशिक्षण सत्र का आयोजन अखिल बिहार शतरंज संघ के संयुक्त सचिव और अंतराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी शिवप्रिय भारद्वाज के कुशल निर्देशन में सम्पन्न हुआ।