#रेयान_मोहम्मद अंडर 18 ऑनलाइन बिहार शतरंज के नए बादशाह।

आज टोरनेलो प्लेटफार्म पर खेले गए बिहार राज्य ऑनलाइन अंडर-18 शतरंज प्रतियोगिता के बालक वर्ग में पटना के रेयान मोहम्मद ने जबकि बालिका वर्ग में अररिया की गरिमा गौरव ने चैंपियनशिप का खिताब हासिल किया।
बालक वर्ग में रेयान मोहम्मद ने अपने सभी पांच मुकाबले जीत कर ऑनलाइन शतरंज की दुनिया मे धमाकेदार प्रवेश किया। रेयान ने पांचवे चक्र में सफेद मोहरों से खेलते हुए बेगूसराय के अभिषेक रंजन को पराजित किया । वहीं दूसरे बोर्ड पर किशनगंज के मुकेश कुमार ने मुजफ्फरपुर के राज आर्यन को 34 चालों में मात देकर कुल चार अंको के साथ उपविजेता रहे।
प्रतियोगिता का उद्घाटन अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के महासचिव श्री भरत सिंह चौहान ने की जबकि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल बिहार शतरंज संघ के अध्यक्ष श्री दिलजीत खन्ना ने की। इस अवसर पर बिहार शतरंज संघ के पदाधिकारियों , विभिन्न जिला शतरंज संघों के अधिकारियों , खिलाड़ियों एवं खेलप्रेमियों ने अपनी उपस्थिति से आयोजकों का मनोबल बढ़ाया।
आज ऑनलाइन सम्पन्न हुए बिहार राज्य ऑनलाइन अंडर-18 शतरंज प्रतियोगिता के प्रथम पांच विजेताओं की सूची इस तरह है ,
अंडर -18 बालक वर्ग
******************
1. रेयान मोहम्मद – पटना -5 अंक
2. मुकेश कुमार- किशनगंज-4 अंक
3. अनिकेत रंजन-बेगूसराय-3.5 अंक
4. राज आर्यन – मुजफ्फरपुर -3 अंक
5. अनंत मित्तल – किशनगंज-3 अंक