#रेयान_मोहम्मद_एवं_परी_सिन्हा_बने_बिहार_राज्य_अंडर_12_बालक_बालिका_शतरंज_प्रतियोगिता_के_विजेता।

#रेयान_मोहम्मद_एवं_परी_सिन्हा_बने_बिहार_राज्य_अंडर_12_बालक_बालिका_शतरंज_प्रतियोगिता_के_विजेता

ऑल बिहार शतरंज संघ के तत्वाधान में भोजपुर जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित बिहार राज्य अंडर 12 बालक/बालिका शतरंज प्रतियोगिता के अंतिम चक्र की समाप्ति के उपरांत पटना के रेयान मोहम्मद एवं गया की परी सिन्हा ने क्रमशः बिहार राज्य अंडर 12 बालक एवं बालिका वर्ग का खिताब जीत लिया।
आज खेले गए अंतिम चक्र के मुकाबले मे रेयान ने दरभंगा के मनीष को परास्त कर शत प्रतिशत अंको के साथ प्रतियोगिता जीत ली। वहीं 4 अंको और बेहतर टाई ब्रेक के साथ पटना के मोहम्मद कैफुल्लाह उपविजेता रहे।
बालिकाओं के वर्ग में गया की परी सिन्हा ने दरभंगा की मनीषा को पराजित कर 4 अंको और बेहतर टाई ब्रेक अंको के आधार पर विजेता घोषित किया गया। वहीं मुजफ्फरपुर की अद्याश्री ने टाई ब्रेक में पिछड़ने के बाद भी उपविजेता की ट्रॉफी मिली।।साथ ही अद्याश्री ने परी सिन्हा के साथ राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेनेवाली बिहार टीम में भी अपना स्थान बना लिया।
आरा के श्री मैना सुंदर धर्मशाला के सभागार में सम्पन्न इस राज्य शतरंज प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डीडीसी भोजपुर श्री हरि नारायण पासवान ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।मुख्य अतिथि डीडीसी भोजपुर हरि नारायण पासवान जी ने अपने संबोधन में कहा कि खेल एक जिंदगी का हिस्सा है और बच्चों को हर खेल खेलना चाहिए ।
पुरस्कार वितरण समारोह डॉ के एन सिन्हा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य संरक्षक डॉ रामकृष्ण ने शतरंज संघ को एक घड़ी और 10 शतरंज का बोर्ड देने की घोषणा की और जिले में शतरंज के विकास के लिए हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया l इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रिया जैन भी उपस्थित हुई
इसके पूर्व सभा का स्वागत सचिव डॉ मो सैफ अध्यक्षता डॉ के एन सिन्हा एवं धन्यवाद ज्ञापन बीरेंद्र कुमार उपाध्याय ने किया ।
मुख्य निर्णायक नंदकिशोर एवं सह निर्णायक रंजन कुमार सिन्हा के अनुसार शीर्ष दस स्थानों के परिणाम इस प्रकार रहे:
अंडर 12 बालक वर्ग :
********************
1.रेयान मोहम्मद (पटना) प्रथम 5 अंक
2.मो कैफ उल्लाह (पटना)द्वितीय 4 अंक
3.यथार्थ नथानी (मुजफ्फरपुर) 4 अंक
4.प्रत्यूष कुमार (पटना) 3 अंक
5.आयुष कुमार (किशनगंज) 3 अंक
6.मनीष यादव (दरभंगा ) 3 अंक
7.आयुष राज (पटना ) 3 अंक
8.तेजस शांडिल्य (पटना) 3 अंक
9.अव्यय शर्मा (पटना) 2 अंक
10.सत्यम कुमार (पटना) 2 अंक
अंडर 12 बालिका वर्ग:
*********************
1.परी सिन्हा (गया) 4 अंक
2.आदया श्री (मुज़फ़्फ़रपुर) 4 अंक
3.मनीषा यादव (दरभंगा) 3 अंक
4.प्रेरणा शंकर (पटना )3 अंक
5.अफीफा रहमान (भोजपुर) 3 अंक
6.अंकिता राज (पटना) 2 अंक
7.शिवानी प्रकाश (सासाराम) 2 अंक
8.स्वतिका कुमारी (लखीसराय) 2 अंक
9.अर्पिता सिंह (भोजपुर) 2 अंक
पुरस्कार वितरण समारोह में कुमार आयुष्मान ,शमशाद अहमद, मुजम्मिल हुसैन, विजय सिंह,आर्य पाठक ,पूजा , राहुल कुमार ,आभास, उत्पल कुमार आदि उपस्थित थे।
डॉ मो सैफ
सचिव
भोजपुर जिला शतरंज संघ