विपल सुभाषी बने शंभू शाह स्मृति बिहार राज्य रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता के चैंपियन।

विपल सुभाषी बने शंभू शाह स्मृति बिहार राज्य रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता के चैंपियन।
****************************************
अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वाधान में पटना के साइंस कॉलेज चल रही दो दिवसीय शंभू शाह स्मृति बिहार राज्य रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता के दोनों वर्गों में पटना के विपल सुभाषी चैंपियन बने।
आज सम्पन्न हुई इस प्रतियोगिता के रैपिड वर्ग में पटना के विपल सुभाषी ने आठ में सात अंक बना कर अपने सभी निकटतम प्रतिद्वंदियों को आधे अंक से पीछे छोड़ते हुए बिहार राज्य रैपिड शतरंज का ख़िताब जीत लिया।
6.5 अंको के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे खिलाड़ियों का निर्णय प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक नन्दकिशोर ने टाई ब्रेक के आधार पर किया। टाई ब्रेक के आधार पर पूर्णिया के कुमार गौरव को उप विजेता घोषित किया गया जबकि मुजफ्फरपुर के मनीष कुमार तीसरे स्थान पर रहें।
वही सात चक्रों में सात अंक अर्जित राज्य ब्लिट्ज प्रतियोगिता का खिताब भी विपल सुभाषी ने जीत लिया। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदियों से एक अंक अधिक अर्जित कर शत प्रतिशत अंको के साथ खिताब अपने नाम कर लिया। टाई ब्रेक अंको के आधार पर तीन खिलाड़ियों के बीच हुए निर्णय में उपविजेता का खिताब पटना के विवेक शर्मा को जबकि तीसरा स्थान सारण के मोहित कुमार सोनी को मिला।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि बिहार राज्य वित्तीय निगम के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक एवं बिहार राज्य औद्योगिक विकास निगम तथा बिहार राज्य साख एवं विनियोग निगम लि के प्रबंध निदेशक दिलीप कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित अखिल बिहार शतरंज संघ के अध्यक्ष दिलजीत खन्ना , वरीय उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह,कोषाध्यक्ष मनीष कुमार,पटना जिला शतरंज संघ एडहॉक कमेटी के कन्वेनर सह आयोजन समिति के अध्यक्ष अजित कुमार सिंह , प्रोफेसर अंशुमान सिंह एवं शम्भू साह चेस क्लब के अध्यक्ष विनायक कुमार ने भी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक नन्दकिशोर ने किया ।
दोनों वर्गों में शीर्ष दस स्थानों पर रहे खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:
रैपिड शतरंज प्रतियोगिता
———————————
1. विपुल सुभाषी , पटना, 7 अंक
2. कुमार गौरव , पूर्णिया , 6.5 अंक
3. मनीष कुमार , मुजफ्फरपुर, 6.5 अंक
4. राहुल कुमार , पटना, 6.5 अंक
5. मृत्युंजय कुमार , भागलपुर, 6.5 अंक
6. सुधीर कुमार सिन्हा , पटना, 6 अंक
7. शुभम कुमार,भागलपुर ,6 अंक
8. कुणाल, पटना, 6 अंक
9 किशन कुमार, बेगूसराय, 6 अंक
10 प्रवीण कुमार, पटना , 6 अंक
ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता
———————————
1. विपुल सुभाषी , पटना, 7 अंक
2. विवेक शर्मा , पटना , 6 अंक
3.मोहित कुमार सोनी, छपरा, 6 अंक
4.शुभम कुमार,भागलपुर ,6 अंक
5.रोहन कुमार, ,किशनगंज,5.5 अंक
6.हिमांशु हर्ष, पटना, 5 अंक
7.सुधीर कुमार सिन्हा , पटना, 5 अंक
8.किशन कुमार, बेगूसराय, 5 अंक
9. कुमार गौरव , पूर्णिया , 5 अंक
10 प्रवीण कुमार, पटना , 5 अंक