विशुद्ध, आकर्ष, इशिता और अन्विता को एम वी पी शतरंज का खिताब

अखिल बिहार शतरंज़ संघ द्वारा मान्यता प्राप्त एम वी पी चेस कल्ब के तत्वावधान में ट्रिनीटी किड्स वर्ल्र्ड, कंकड़बाग, पटना में आयोजित दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ । चार ग्रुप में खेला गया इस मुकाबले के निर्णायक चक्र में बालक सीनियर ग्रुप में संत. कर्रेंस सेकंडरी स्कूल के अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी विशुद्ध निश्छल ने अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी पीयूष राज को पराजित कर खिताब अपने नाम किया तो वहीं बालिका सीनियर ग्रुप में रेडियंट इंटरनेशनल की राष्ट्रीय खिलाड़ी इशिता गुप्ता ने फाउंडेशन अकादमी की समृद्धि एम कोलेकर को हरा खिताब अपने नाम किया । बालक कैडेट ग्रुप में फ्यूचर किड्स फाउंडेशन के आकर्ष आनंद ने डी. वाई . पाटिल के अर्शित चौधरी को परास्त कर कैडेट वर्ग का चैंपियनशिप अपने नाम किया तो वही बालिका कैडेट ग्रप का खिताब फाउंडेशन अकैडमी की अन्विता कोलेकर ने डी. पी. एस. की अमानी सिंह को हराकर अपने नाम किया ।

पुरस्कार वितरण समारोह के इस अवसर पर ट्रिनिटी किड्स वर्ल्ड की निर्देशिका, मनीषा दयाल, सिडा के म्यूच्यूअल फण्ड प्रमुख संजीव दयाल, एम वी पी चेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. अरविन्द कुमार, निर्देशिका मिन्की सिन्हा, एनएमसीएच् के स्वास्थ्य प्रबन्धक शैलेन्द्र प्रभाकर ने खिलाड़ियों को मुख्य पुरस्कार से सम्मानित किया जबकि उपाध्यक्ष एवं स्पोर्ट्स पी टी आई मिताली मित्रा ने खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया।

इस मौके पर आगत अतिथियों का स्वागत एवं मंच का संचालन एम वी पी के चेस कल्ब के सचिव वेद प्रकाश ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष पम्मी रानी ने किया ।

प्रत्येक ग्रुप से पाँच मुख्य पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ियों के नाम क्रमसः इस प्रकार है :-
बालक सीनियर ग्रुप में 1. विशुद्ध निश्छल 2.पीयूष राज 3.प्रणीत राज 4.रचित झा 5.विष्णु देव ।

बालिका सीनियर ग्रुप में 1.इशिता गुप्ता 2.समृद्धि कोलेकर 3.आयुषी जायसवाल 4.अर्पिता 5.पल्लवी ।

बालक कैडेट ग्रुप में 1.आकर्ष आनंद 2.अर्शित चौधरी 3.विभोर जीप 4.विश्वजीत वैभव 5.सूर्य प्रकाश

बालिका कैडेट ग्रुप में 1.अन्विता कोलेकर 2.अमानी सिंह 3.एंजेलिना 4.अंशिका कुमारी 5.आराध्या पाण्डे।

विशेष पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ियों के नाम क्रमसः इस प्रकार है :-

बालक कैडेट ग्रुप :
निलय दयाल, पार्थ, अक्षांशु, सुसान जायसवाल , चंद्र प्रकाश , दिव्यांश भारद्वाज, प्रिंस राज,तेजस राज ।

बालक सीनियर ग्रुप :-
संकल्प सिंह, प्रकास भारद्वाज, आकर्ष जगवंदन, प्रज्ञानसु, आर्यन युवराज, अथर्व जैस्वाल, अपूर्वकान्त, नीलांशु, रोशन कुमार, स्तव्य, रंजीत चौधरी, , पुष्पांकित, सुनील कुमार,अक्षत आनन्द, हर्ष मोदी ।

बालिका सीनियर ग्रुप :-
उत्प्रेक्षा,, सौम्या मोदी,, तृप्ती मोदी ।