शतरंज प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

शतरंज प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

शतरंज शिविर के समापन कार्यक्रम में सहभागी खिलाडियों एवं मुख्य प्रशिक्षक अंतर्राष्ट्रीय मास्टर नीरज मिश्रा के साथ उपस्थित अखिल बिहार शतरंज संघ के अध्यक्ष श्री दिलजीत खन्ना , संरक्षक अजित कुमार सिंह , संयुक्त सचिव श्री नंदकिशोर श्रीवास्तव एवं शिविर संयोजक सह संयुक्त सचिव श्री विपल सुभाषी।

अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में एवं डाक विभाग के सहयोग से आयोजित सात दिवसीय “अखिल भारतीय शतरंज संघ ” शतरंज प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हो गया। 18अगस्त से पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रहे इस शतरंज प्रशिक्षण शिविर के मुख्य प्रशिक्षक अंतराष्ट्रीय मास्टर नीरज कुमार मिश्रा थे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बिहार के विभिन्न आयुवर्गो में चयनित सब जूनियर स्तर के 20 राष्ट्रीय खिलाड़ियों के अतिरिक्त 14 अन्य खिलाड़ियों को , कुल 34 प्रशिक्षण दिया गया।

खिलाडियों को सम्बोधित करते अखिल बिहार शतरंज संघ के अध्यक्ष श्री दिलजीत खन्ना। इस अवसर पर उपस्थित अखिल बिहार शतरंज संघ के संरक्षक श्री अजित कुमार सिंह , मुख्य प्रशिक्षक श्री नीरज कुमार मिश्रा और अखिल बिहार शतरंज संघ संयुक्त सचिव नंदकिशोर श्रीवास्तव।

प्रशिक्षण शिविर समापन समारोह में अखिल बिहार शतरंज संघ के अध्यक्ष दिलजीत खन्ना, संघ के संरक्षक अजित कुमार सिंह , अंतराष्ट्रीय मास्टर सह मुख्य प्रशिक्षक नीरज मिश्रा , सहायक प्रशिक्षक विपल सुभाषी एवं कार्यक्रम के संयोजक सह संघ के संयुक्त सचिव नन्द किशोर उपस्थित थे।


इस अवसर पर सभी प्रशिक्षु खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष श्री खन्ना ने बताया कि अगले महीने दो रेटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिसमे एक केवल महिला प्रतिभागियों के लिए आयोजित की जा रही है। साथ ही उन्होंने बालिकाओं के लिये जल्द ही एक विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाने की बात भी कही है।
प्रशिक्षण पाने वाले खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:
1.प्रत्युष कुमार
2 ओम कश्यप
3 पलछिन जैन
4 शालिनी श्रीवास्तव
5 रेयान मोहम्मद
6 सौरभ
7 परी सिन्हा
8 कुमारी जिया
9 शिवम कुमार सिन्हा
10 अनुराग बनर्जी
11मरियम फ़ातिमा
12भूमि गिरी
13पीयूष कुमार
14 जतिन कुमार
15 नितिन कुमार
16 ईशिता गुप्ता
17 गरिमा गौरव
18 मोहम्मद कैफ
19 अदीबा उल्लाह
20 श्रेया दास
21 समृद्धि कोलकर
22 अंकिता कुमारी
23 प्रत्युष
24 कोमल कृति
25 अनिकेत रंजन
26 अभिषेक रंजन
27 विश्वजीत विभोर
28 देवराज
29 पलक सिन्हा
30 अमन कुमार
31 नीलेश कुमार
32 अभिषा अग्रवाल
33 आदर्श
34 अक्षत राज