अंडर-7 में आकर्ष एवं अंकिता तथा अंडर-9 में ईशान एवं मनीषा को मिला चैंपियन का खिताब

बिहार राज्य अंडर-7 एवं अंडर-9 शतरंज प्रतियोगिता

,******************************************

आखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में मेगा माइंड चेस क्लब के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंडर-7 एवं अंडर-9 शतरंज प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। आज खेले गये अन्तिम चक्र के मुकाबलों के उपरांत विभिन्न वर्गों के विजेताओं की घोषणा हो गई। तीन दिनों तक चले इस रोमांचक मुकाबले में राज्य के बाल खिलाड़ियों ने अपने कौशल से सबको प्रभावित किया। अंडर-7 के बालक वर्ग का खिताब पटना के आकर्ष आनन्द को गया जबकि बालिका वर्ग का खिताब भी पटना की ही अंकिता राज को मिला। वहीं अंडर-9 बालक वर्ग में विजेता की उपाधि पटना के ईशान को मिली जबकि बालिका वर्ग में दरभंगा की मनीषा यादव ने इस खिताब को जीता।

तीन दिनों के इस मानसिक कुश्ती के उपरांत विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि अखिल बिहार शतरंज संघ के संरक्षक अजित कुमार सिंह एवं उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन अखिल बिहार शतरंज संघ के संयुक्त सचिव इकबाल आलम ने किया जबकि मुख्य निर्णायक फिडे आर्बिटर नन्दकिशोर ने प्रतियोगिता रिपोर्ट पढ़ी एवं विजेताओं के नामों की घोषणा की।

इस अवसर पर अयोजन सचिव विपल सुभाषी, प्रतियोगिता निदेशक शशिनन्द कुमार, हिमांशु कुमार, हिमांशु हर्ष,राहुल कुमार,समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

अपने अपने वर्गों में प्रथम दस स्थानों पर आने वाले खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:

अंडर-7 बालिका

***********

1.अंकिता राज-पटना-5अंक

2 कीर्ति सिन्हा-पटना-4अंक

3.वंशिका महेश्वरी-पटना-3अंक

4.आश्वी-मुजफ्फरपुर-3अंक

5.दिव्यांशी रानी-पटना-3अंक

6.आर्शी-पटना-2अंक

7.देवीशा आनंद-पटना-2अंक

8.मायरा रंजन-किशनगंज-2अंक

9.अधीरा सिंह-पटना-0.5अंक

10.न्याला शाहाब-पटना-0.5अंक

अंडर-7 बालक वर्ग

***********

1.आकर्ष आनंद-पटना-5अंक

2.आरुष कुमार-पटना-3.5अंक

3.सिद्धार्थ शांडिल्य-मुजफ्फरपुर-3.5अंक

4.युवान रमन- मुजफ्फरपुर-3.5अंक

5.प्रद्युम्न बुबना-पटना-3.5अंक

6.अथर्व राज- किशनगंज-3.5अंक

7.कार्तिकेय कुमार-पटना-3अंक

8.अव्यान सिंह-भागलपुर-3अंक

9.हार्दिक प्रकाश-किशनगंज-3अंक

10.चंद्र प्रकाश-पटना-2.5अंक

अंडर-9 बालिका

**********

1.मनीषा यादव-दरभंगा-4.5अंक

2.अंकिता राज-पटना-4अंक

3.धान्वी कर्मकार-किशनगंज-3.5अंक

4.तृषा रंजन-पटना-3.5अंक

5.वृति वैभव-मुजफ्फरपुर-3.5 अंक

6.तविशी धरदारवाल-पटना-3अंक

7.दिव्यांशा रंजन-किशनगंज-2अंक

8.आराध्या-नालंदा-2अंक

9.देवीशा आनंद-पटना-2अंक

10दिव्यांशी रानी-पटना-2अंक

अंडर-9 बालक वर्ग

***********

1. ईशान-पटना-6अंक

2.आयुष राज- पटना-5अंक

3.आकर्ष आनंद-पटना-5अंक

4.देवांश केशरी-पटना-5अंक

5.सिद्धार्थ शांडिल्य-मुजफ्फरपुर-4अंक

6.अतुल्य प्रकाश-गया-4अंक

7.अद्विक कुमार-पटना-4अंक

8.विवान रिपुंजय-मुजफ्फरपुर-4अंक

9.किशन राज-पटना-4अंक

10.अद्विक सिन्हा-पटना-4अंक

अखिल बिहार शतरंज संघ