#कुमार_गौरव_एवं_अमन_कुमार_बने_क्रमशः

#बिहार_राज्य_रैपिड_एवं_ब्लिट्ज_शतरंज_के_बादशाह

अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में समस्तीपुर जिला शतरंज संघ के तदर्थ समिति द्वारा दलसिंहसराय के भव्या रिजॉर्ट में आयोजित दो दिवसीय बिहार राज्य रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता का आज समापन हो गया।

प्रतियोगिता के अंतिम दिन खेले गए रैपिड वर्ग के दो चक्रों की स्पर्धा के उपरांत पूर्णिया के कुमार गौरव 6.5 अंको के साथ प्रतियोगिता के विजेता घोषित किये गए। 6 अंको के साथ रहे पूर्णिया के भूपनाथ एवं पटना के विवेक शर्मा के बीच टाई ब्रेक अंको के आधार पर हुए निर्णय में निर्णायक मंडल ने भूपनाथ को उप विजेता घोषित किया जबकि विवेक तीसरे स्थान पर रहे।

वहीं आज खेले गए ब्लिट्ज स्पर्धा के सात चक्रों में 6.5 अंक बनाकर पटना के अमन कुमार ने प्रतियोगिता जीत ली । 6 अंको के साथ रहे पूर्णिया के कुमार गौरव दूसरे जबकि बेगूसराय के किशन कुमार तीसरे स्थान पर रहे।

प्रतियोगिता के उपरांत आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित अतिथि विजयवंत कुमार चौधरी, प्रो उमेश चौधरी, प्रभाकर चौधरी, पूर्व प्रमुख कन्हैयालाल चौधरी एवं सुरेश चौधरी ने खिलाड़ियों को ट्राफी ,मेडल , प्रशस्तिपत्र एवं नगद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया ।

प्रतियोगिता के समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता तदर्थ समिति, समस्तीपुर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष सह समस्तीपुर के अंचलाधिकारी विनय कुमार ने की जबकि संचालन विनोद समीर के द्वारा किया गया।

इस दौरान आयोजन समिति के सदस्य जयंत कुमार चौधरी, , अखिल बिहार शतरंज संघ के संयुक्त सचिव एम एम इकबाल आलम, प्रतियोगिता की मुख्य निर्णायक पिंकी बनर्जी , मो नवाब, अंकित जायसवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

प्रथम दस स्थानों पर आने वाले खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:

रैपिड स्पर्धा

**********

1 कुमार गौरव , पूर्णिया-6.5 अंक

2 भूपनाथ , पूर्णिया-6 अंक

3 विवेक शर्मा , पटना-6 अंक

4 आशुतोष कुमार, पटना -5 अंक

5 रूपेश बी रामचन्द्र, पटना-5 अंक

6 दिव्यांशु कुमार सिंह, किशनगंज -5 अंक

7 मरियम फातिमा , मुजफ्फरपुर-5 अंक

8 सौरभ कुमार, किशनगंज -5 अंक

9 शुभम कुमार , खगड़िया -5 अंक

10 शिवप्रिय भारद्वाज , लखीसराय-5 अंक

ब्लिट्ज स्पर्धा

************

1 अमन कुमार , पटना-6.5 अंक

2 कुमार गौरव , पूर्णिया-6 अंक

3 किशन कुमार , बेगूसराय-6 अंक

4 सुधीर कुमार सिन्हा , पटना -5 अंक

5 मरियम फातिमा , मुजफ्फरपुर-5 अंक

6 विजय कुमार , पटना -5 अंक

7 मोहित कुमार सोनी , पूर्णिया-5 अंक

8 सौरभ कुमार, किशनगंज -5 अंक

9 भूपनाथ , पूर्णिया-5 अंक

10 विवेक शर्मा , पटना-4.5 अंक

अखिल बिहार शतरंज संघ की ओर से सभी विजेताओं को बधाई !

-अखिल बिहार शतरंज संघ